शौचालय स्वच्छ स्वयं करें- पतविंदर
समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह नैनी क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में घर- घर जाकर सभी से यह निवेदन कर रहे हैं कि घर में ही रहकर शौचालय स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए शौचालय स्वयं स्वच्छ करें क्योंकि कोरोना वायरस संक्रमण से बचना है इस समय सभीरिश्तेदार .नातेदार .इष्ट मित्रों का घर में प्रवेश वर्जित हो गया है जिससे शौचालय एवं घर को स्वच्छ करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी इससे पूरा परिवार खुशहाल रह सकता है भारत कोराना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो जाएl
समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि हम सब हिंदुस्तानियों का कर्तव्य बनता है कि परिवारिक स्थलों को कोरोना संक्रमण से मुक्त रखेंl