<no title>

मुज़फ्फरनगर-जनपद कंट्रोल रूम से प्राप्त शिकायत द्वारा नगर में जरूरतमंद लोगो को खाने की व्यवस्था देख रहे स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी सरदार बलजीत सिंह शहर की समाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के साथ मिलकर शहर के अंतर्गत जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाने की सेवा लगातार कर रहे हैं,आज बीजेपी नेता विशाल गर्ग ने उन्हें सम्मान पत्र और फूल देकर सम्मानित किया... इस अवसर पर सेवा ज्योति से सरदार गुरप्रीत सिंह सीडाना,सरदार बॉबी सिंह, समकित जैन, एडिटर मुकुल दुआ,अमित तरीका,सिद्धार्थ बाटला,सरदार अमरेंद्र सिंह जत्थेदार उपस्थित रहे...
बलजीत सिंह ने मुजफ्फरनगर की सभी सामाजिक संस्थाओ,धार्मिक संस्थाओं, का आभार व्यक्त करते हुए कहा जरूरतमंद लोगों को इस महामारी के समय भोजन उपलब्ध करा रहे हैं, आपकी सेवा सबसे सर्वोपरि है दिन-रात सभी संस्थाएं प्रशासन से कंधे से कंधा मिलाकर सेवा कर रहे हैं, सभी संस्थाओं का धन्यवाद किया।