अतरसुइया पुलिस को मिली बड़ी सफलता और तस्करों ने किया लॉकडौन का उल्लंघन

अतरसुइया पुलिस को मिली बड़ी सफलता और तस्करों ने किया लॉकडौन का उल्लंघन:-
प्रयागराज : 21000 शीशी कोरेक्स कफ सीरप (कीमत करीब 25,20,000 रुपये) के साथ 04 तस्कर गिरफ्तारः थाना अतरसुइया पुलिस द्वारा कोरेक्स सीरप की तस्करी करते हुये 4तस्करों को गिरफ्तार कर 21000 शीशी कफ सीरप कीमत करीब 25,20,000 रुपये, बिक्री के 89000 रुपये व 1अदद सफेद कार EON  बरामद किया गया