कौशांबी में भारत बंद रहा बेअसर

कौशांबी में भारत बंद रहा बेअसर


 कौशांबी  सीएए और एनआरसी के कानून में संशोधन को लेकर बुधवार को देशव्यापी हड़ताल बंदी आंदोलन का विभिन्न संगठनों ने एलान किया था लेकिन भारत बंद का असर कौशांबी जनपद के किसी भी नगर कस्बे बाजार में देखने को नहीं मिला है 


पूरे जिले में बाजार खुली रही है और लोग दुकानों में व्यापार करते दिखाई पड़े हैं दोपहर 1:30 बजे तक किसी भी राजनैतिक संगठन के सदस्यों ने आला अधिकारियों को ज्ञापन नहीं सौंपा है जिले में भारत बंद के नाम पर कहीं भी धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम नहीं हुआ है पूरी तरह से सामान्य तरीके से ब्यापारियों की दुकानें खुली रहीं और लोग सामान्य तरीके से प्रतिदिन की तरह व्यापार करते देखे गए हैं