स्प्लिट्सविला की पूर्व प्रतिभागी का पीछा कर रहा व्यक्ति गिरफ्तार

महाराष्ट्रस्प्लिट्सविला की पूर्व प्रतिभागी व अभिनेत्री और उनकी सहेली का पीछा कर रहे 29 वर्षीय शख्स को चर्चगेट राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने चर्नी रोड रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। व्यक्ति की पहचान शाहरुख शेख के तौर पर हुई है। वह वर्ली इलाके का निवासी है। उसने बताया कि वह दक्षिण मुंबई के एक नाइट क्लब में काम करता है। हिंदुस्तान टाइम्स डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, टीवी कलाकार व 'स्प्लिट्सविला 8' की पूर्व प्रतिभागी हर्षिता कश्यप (26) आगामी वेब सीरीज में काम कर रही हैं।