महीनों से एक शख्स के मुंह से आ रहा था खून, जांच के दौरान डाक्टरों के भी उड़ गए होश

चीन कई बार ऐसा होता है जब गले में इंफेक्शन हो तो खांसी आती रहती है। लेकिन अगर आपको दो महीने से खांसी आए तो यह समस्या आम नहीं है। दरअसल चीन के एक शख्स के साथ पिछले दो महीनों से ऐसा ही हो रहा था लेकिन जब यह शख्स डॉक्टर्स के पास पहुंचा तो उसे अपनी इस समस्या की एक बेहद ही खौफनाक वजह पता चली जिसने उसके होश उड़ा दिए।


जब वह अस्पताल पहुंचे तो डाक्टरों के भी होश उड़ गए।
 दरअसल यह मामला चीन के फुजिआन प्रांत का है। लगातार दो महीने तक खांसी झेल रहे एक शख्स के गले के अंदर से दो जोक निकाली गई है। मरीज ने बताया कि दो महीने तक जब उसकी खांसी ठीक नहीं हुई, तो वह वुपिंग काउंटी अस्पताल गया। उसने डॉक्टरों को बताया कि वह जब खांस रहा है तो उसके गले से खून निकल रहा है।


जांच में डॉक्टरों ने पाया कि उसके गले में 2 जोंक चिपकी हुई थी। 'डेली मेल' की खबर के मुताबिक, चीन के फुजिआन प्रांत में रहने वाले एक शख्स को काफी दिनों से खांसी आ रही थी। पहले तो उसे लगा कि यह मौसम के कारण होगी, लेकिन बाद में उसे खांसते समय गले से खून आने लगा।